अफ्रीकी मूल के चार लोगों पर लूटपाट का आरोप लगा
संयुक्त अरब अमीरात में अफ्रीकी मूल के चार लोगों पर लूटपाट का आरोप लगा है। दुबई में इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर से Dh14,275 कैश और Dh354,365 की रकम का 86 iPhones चुराने का आरोप है।
आगे की जाँच के लिए मामले को लोक अभियोजन भेज दिया गया
बता दें कि यह घटना मई की है और closed-circuit TV (CCTV) के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने अपना गुनाह क़ुबूल कर लिया है और आगे की जाँच के लिए मामले को लोक अभियोजन भेज दिया गया है।
सबके ऊपर लगेगी पेनल्टी.
इन सारे प्रवासी कामगारों को पेनाल्टी भरना होगा और उसके साथ ही अरब अमीरात के कानून के अनुसार जेल की सजा भूख देंगे उसके बाद ही वह वापस अपने वतन जा सकेंगे.