चार लोगों ने मानवता की मिशाल पेश करते हुए एक प्रेग्नेंट बिल्ली की जान बचाई
दुबई में रहने वाले चार लोगों ने मानवता की मिशाल पेश करते हुए एक प्रेग्नेंट बिल्ली की जान बचाई जिसके बाद चारों तरफ उनकी वाहवाही हो रही है। Roads and Transport Authority में ड्राइवर के पद पर काम करने वाले भारतीय प्रवासी Nasser Mohammad, किराना स्टोर में काम करने वाले भारतीय Rashid Mohammed, पाकिस्तानी विक्रेता Atif Mehmood और मोरक्को के सुरक्षा गार्ड Ashraf Bleinza. इन सभी लोगों ने मिलकर बिल्ली की जान बचाई है।
Deira में एक बिल्डिंग से वह बिल्ली लटक रही थी
बताते चलें कि Deira में एक बिल्डिंग से वह बिल्ली लटक रही थी। चादर फैला कर उन्होंने उसकी जान बचाई। सभी को महामहिम Sheikh Mohammed bin Rashid Al Maktoum के द्वारा सराहना प्राप्त हुई है। वह सभी इस घटना के पहले एक दूसरे को जानते भी है थे। सभी को Dh50,000 ईनाम के तौर पर दिया गया है।