फिर से मामलों में बढ़ोतरी न हो इसके लिए कई उपाए किय जा रहे हैं
संयुक्त अरब अमीरात में मामलों में कमी दर्ज़ की गई है। लेकिन फिर से मामलों में बढ़ोतरी न हो इसके लिए कई उपाए किय जा रहे हैं। रविवार से कई नियम लागु हो रहे हैं। संघीय सरकार के ऐसे कर्मचारी जिन्होंने कोरोना वायरस का टीका नहीं लिया है उन्हें हर दो दिन पर कोरोना टेस्ट करना होगा। पहले यह टेस्ट सात दिन पर करवाना होता था।
कंपनियों के द्वारा भी नियम लागु कर दिए गए हैं
सरकार के द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का पालन हो इसीलिए कंपनियों के द्वारा भी नियम लागु कर दिए गए हैं। कई जगहों पर vaccination certificate के बिना प्रवेश पर पाबंदी है। 5 सितंबर से अबू धाबी की सरकारी संस्थाएं और कंपनियां भी 100 फीसदी क्षमता के साथ काम शुरू कर देंगी।
सामाजिक दुरी का पालन करना और मास्क लगाना जैसे नियम आपको किसी भी हाल में पालन करने हैं। थर्मल चेकिंग और संपर्क रहित भुगतान आदि को बढ़ावा दिया गया है।