विदेश भेजने के नाम पर ठगी
विदेश भेजने के नाम पर लोगों के साथ ठगी के मामले में एक आरोपी एजेंट को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने पीड़ितों को पुर्तगाल और कनाडा भेजने के नाम पर 25 लाख रुपए की धोखाधड़ी की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह मामला वर्ष 2017 का है।
मुश्किल से जान बचाकर भारत लौटे
शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया है कि आरोपी ने दोनों को पहले थाईलैंड भेजा फिर मलेशिया भेज दिया। वहां पर उनके साथ मारपीट की गई। दोनों पीड़ित बहुत मुश्किल से अपनी जान बचा कर भारत लौटें।
पीड़ितों ने बताया कि पंजाब के रहने वाले आरोपी लखविंद्र सिंह समेत अन्य आरोपियों को 25 लाख रुपए दिए गए थे। आरोपी को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। घरौंडा थाना मामले की जांच की जा रही है।
फर्जी एजेंटों से रहें सावधान
आपको फर्जी एजेंटों से सावधान रहना चाहिए। अगर आप किसी एजेंट को विदेश जाने के लिए पैसे दे रहे हैं तो इस बात की पुष्टि करें कि एजेंट फ्रॉड नहीं है। कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिनमें आरोपी विदेश में काम करने के इच्छुक युवाओं के लाखों रुपए लेकर भाग जाते हैं।