कोरोना पीसीआर टेस्ट का नकली नेगेटिव रिजल्ट बनाने के आरोप में सुनवाई हो रही है
दुबई कोर्ट में एक निवेशक और एयरलाइन कर्मचारी को कोरोना पीसीआर टेस्ट का नकली नेगेटिव रिजल्ट बनाने के आरोप में सुनवाई हो रही है। एयरलाइन कर्मचारी ने निवेशक को UAE से बाहर भेजने के लिए जाली कोरोना का सर्टिफिकेट बनाकर दिया था।
उसी रिपोर्ट में सिर्फ डेट चेंज करके 38 वर्षीय एयरलाइन कर्मचारी के द्वारा दे दिया गया था
दर्ज़ शिकायत के मुताबिक 32 वर्षीय Asian निवेशक के पुराने कोरोना रिपोर्ट जिसमें उसका टेस्ट नेगेटिव था उसे नए रिपोर्ट से बदलने के बजाए उसी रिपोर्ट में सिर्फ डेट चेंज करके 38 वर्षीय एयरलाइन कर्मचारी के द्वारा दे दिया गया था। यानि कि जब निवेशक ने पुराने, expire हो चुके कोरोना नेगेटिव पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट दिया तब कर्मचारी ने उसी रिपोर्ट को बस डेट बदल कर दे दिया। दोनों की गिरफ़्तारी हो चुकी है और उनके खिलाफ कार्यवाई हो रही है।