आज सभी लोगों को सावधान रहने की चेतावनी
National Centre for Meteorology (NCM) ने आज सभी लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी है। बताया गया है कि आज यूएई के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी उठने की संभावना है। तापमान 35°C तक पहुंच जाएगी। वाहन चालकों को भी सावधान रहने की हिदायत दी गई है।
धूल भरी आंधी उड़ने की संभावना जाहिर की गई
बता दें कि दोपहर 12:00 बजे तक आंतरिक और पूर्वोत्तर इलाकों में धूल भरी आंधी उड़ने की संभावना जाहिर की गई है। हवा की स्पीड भी 45kmph होगी। बाकी इलाकों में हल्के बादल छाए रहेंगे। रात में humidity बढ़ेगी और मंगलवार सुबह coastal और आंतरिक इलाकों में mist बनने की संभावना है।