महाशिवरात्रि को लेकर शिव भक्तों में काफी उत्साह है और लोग खासकर भगवान भोलेनाथ से जुड़े चीजों को भी काफी अहमियत देते हैं और इसमें सबसे खास स्थान रखता है रुद्राक्ष. आज के लेख में हम आपको बताएंगे कि प्राण प्रतिष्ठित रुद्राक्ष आपको मुफ्त में कहां मिल रहा है.
Incredible India के बैनर के तहत हो रहे सद्गुरु के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर देश की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू कोयंबटूर स्थित ईशा योग केंद्र पहुंच रही हैं. महाशिवरात्रि एक रात शिव के साथ कार्यक्रम आज शाम 6:00 बजे से शुरू होकर सुबह 6:00 बजे तक चलेगा जिसमें सारे लोगों को आमंत्रित किया गया है जो भी लोग वहां पहुंच सकते हैं.
मुफ्त में मिल रहा है प्राण प्रतिष्ठित रुद्राक्ष.
ईशा फाउंडेशन के तरफ से प्राण प्रतिष्ठित रुद्राक्ष घर पर मुफ्त भेजने की व्यवस्था की गई है और इसके लिए isha.co/rdn वेबसाइट जारी की गई है. वेबसाइट पर जाकर आप अपना पता भरकर ऑर्डर कर सकते हैं पेमेंट के नाम पर केवल आपको Donation देने का विकल्प मिलेगा जिसे आप चाहे तो Skip कर सकते हैं.
हमारे द्वारा किए गए trial booking में बताया गया कि रुद्राक्ष को महाशिवरात्रि के उपरांत लोगों के घर भेजने का कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. लाखों लोगों को चुकी यह भेजना होता है अतः पैकेज पहुंचने में महीनों तक का समय लग सकता है और यह पैकेज भारतीय डाक सेवा के जरिए हैं पहुंचाया जाएगा.