इंटरनेट आजकल हर मोबाइल की प्राथमिकता है. 4G 5G केवल इंटरनेट के दम पर ही उभरे हैं और आगे आने वाली पीढ़ी अभी बड़े हुए इंटरनेट और उसकी उपयोगिता के ऊपर ही आएंगे जैसे कि 6G, 7G इत्यादि. अब आपको जल्द ही केवल इंटरनेट के लिए रिचार्ज करने का झंझट खत्म हो जाएगा.
18000 हॉटस्पॉट होने जा रहा है स्थापित.
पायलट प्रोजेक्ट दिल्ली में शुरू हो रहा है और दिल्ली सरकार अपने बजट में 18000 जगहों पर वाईफाई हॉटस्पॉट स्थापित करने जा रही है जिसके जरिए लोगों को तेज इंटरनेट वाईफाई के माध्यम से उपलब्ध होगा और लोग इसका इस्तेमाल अपने मोबाइल और लैपटॉप और अन्य वाईफाई इनेबल डिवाइस पर कर सकेंगे.
आपको बताते चलें कि पहले से ही 11000 हॉटस्पॉट की सुविधा दिल्ली सरकार ने उपलब्ध कराई थी लेकिन अब महज 100 हॉटस्पॉट प्रति विधानसभा क्षेत्र कार्यरत हैं. दिल्ली सरकार इसे दोबारा से बढ़ाकर 18000 वाईफाई हॉटस्पॉट के साथ प्रोजेक्ट को शुरू करने जा रही है.
2 तरीके से मिलेगा स्पीड.
दिल्ली के हॉटस्पॉट कार्यक्रम में 50mbps और 200mbps दो तरीके के स्पीड मुहैया कराए जाएंगे. अनलिमिटेड डाटा के साथ 50mbps सबसे बेसिक प्लान होगा जिसमें बिना किसी रिचार्ज के लोग वाईफाई सुविधाओं का आनंद ले सकेंगे ज्यादा तेज वाईफाई सुविधाओं का आनंद लेने के लिए लोगों को मामूली शुल्क देकर 200mbps स्पीड वाला सब्सक्रिप्शन देना होगा.
इस पायलट प्रोजेक्ट के सफल होने के उपरांत इससे देशभर में कई अन्य राज्यों के द्वारा भी प्रमुख शहरों में अपनाया जा सकता है जिससे लोगों को जरूरत की इंटरनेट सुविधाएं आसानी से मुहैया हो सके.