फ्री में मिलता है जीवन बीमा
मार्केट में कुछ ऐसे भी इंश्योरेंस कवर भी हैं, जो फ्री (Free) में मिल जाते हैं। किसी भी अनहोनी में यह policyholder के परिजन को काफी लाभ पहुंचाते हैं। EPF में इनरोल कर्मचारी को लाइफ कवर ( जीवन बीमा ) भी मिलती है।
पॉलिसी धारक को 2.5 लाख से 7 लाख रुपये का सम एश्योर्ड लाइफ इंश्योरेंस कवर मिलता है
बताते चलें कि (EPFO) के सभी सब्सक्राइबर इंप्लॉइज डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम 1976 (EDLI) के तहत कवर होते हैं। इसकी मदद से पॉलिसी धारक को 2.5 लाख से 7 लाख रुपये का सम एश्योर्ड लाइफ इंश्योरेंस कवर मिलता है। जो लोगों को उनकी इमरजेंसी में काफी सहयोग करता है।
खाता धारक का बीमारी, दुर्घटना या स्वाभाविक मृत्यु पर मिलता है लाभ
अगर कोई पॉलिसीधारक है तो इसका क्लेम इंप्लॉई के नॉमिनी की ओर से किया जाता है। यह उसी स्थिति में होता है जब खाता धारक का बीमारी, दुर्घटना या स्वाभाविक मृत्यु हो जाती है। परिजनों को एक मुश्त भुगतान का लाभ मिलता है।