पहले आसानी से नहीं मिलता था passport
अभी जितनी आसानी से हरेक भारतीय के लिए पासपोर्ट वीजा की सुविधा उपलब्ध है, पहले ऐसा नहीं था। सोशल मीडिया पर भारत का एक पुराना पासपोर्ट तेजी से वायरल हो रहा है, वो तब का है जब भारत आजाद नहीं हुआ था। उस वक्त भारतीयों को कई तरह की यातनाओं से गुजरना पड़ता था। किसी भी तरह की सुविधा के लिए कई पैरामीटर सेट होते थे, कुछ भी इतनी आसानी से नहीं मिलता जितना कि आज।
1927 के ब्रिटिश भारतीय पासपोर्ट
बताते चलें कि एक पासपोर्ट कलेक्टर ने 1927 के ब्रिटिश भारतीय पासपोर्ट (British Indian passport) का एक वीडियो पोस्ट किया है। इसे डॉ बालाभाई नानावती (Dr Balabhai Nanavati) का पासपोर्ट होने का दावा किया जा रहा है। बताया गया है कि पासपोर्ट का उपयोग 1932 तक किया गया था। पासपोर्ट में बेल्जियम, ऑस्ट्रिया और पोलैंड जैसे देशों के वीज़ा स्टैम्प हैं। इसमें नानावती की तस्वीर और हस्ताक्षर भी हैं और इसे अच्छी हालत में सहेज कर रखा गया है।
यूजर्स ने किया यह कॉमेंट
बताते चलें कि कैप्शन में कहा गया है कि ‘सन् 1927-32 ब्रिटिश औपनिवेशिक भारतीय पासपोर्ट बॉम्बे के एक प्रसिद्ध डॉक्टर को जारी किया गया था, जो 1920 के दशक के अंत में यूरोप की यात्रा की थी। इसपर लोगों की प्रतिक्रिया भी आई है यूजर ने कहा है कि ‘मैं भारतीय हूं और मैंने इतना पुराना और कीमती पासपोर्ट कभी नहीं देखा, आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘यह वास्तव में विंटेज है और आपके प्रोफाइल नाम तक रहता है।