नया वीसा सिस्टम
किसी भी देश की तरक्की उस देश में रह रहे प्रतिभाशाली लोगों पर भी निर्भर करती है। यही कारण है कि संयुक्त अरब अमीरात में ऐसे लोगों के लिए नई सेवा शुरू की गई है। जी हां, ऐसे लोगों के लिए freelance visas (self-employment) की सुविधा शुरू की गई है। Dubai Development Authority, के अनुसार एक freelancer permit की कीमत Dh7,500 होती है।
यह लोग कर सकते हैं आवेदन
Ajman Free Zone भी फ्रीलांस वीसा 40 वर्गों के लिए देता है। मीडिया, शिक्षा, कला, प्रौद्योगिकी, विपणन और परामर्श के क्षेत्र में Dubai Airport Free Zone Authority (Dafza), Dubai Culture और the General Directorate of Residency and Foreigners Affairs (GDRFA) के द्वारा तीन वर्षीय वीसा ‘Talent Pass’ की घोषणा की गई है। वहीँ Banking/finance professionals, Educationists, Designers आदि भी इस वीसा के लिए आवेदन दे सकते हैं।