12 देशों पर यात्रा प्रतिबंध को लेकर निर्णय
संयुक्त अरब अमीरात ने बताया है कि वह 12 देशों से यात्रा प्रतिबंध हटा लेगा। National Crisis & Emergency Management Authority ने घोषणा की है कि 12 देशों के यात्रियों के प्रवेश पर लगी पाबंदी को हटा लिया जाएगा। आधिकारिक ट्वीट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी गई है।
किन देशों को मिलेगा लाभ ?
Kenya, Tanzania, Ethiopia, Nigeria, Republic of the Congo, Republic of South Africa, Botswana, Eswatini, Lesotho, Mozambique, Namibia और Zimbabwe को इस छूट का लाभ मिलेगा। इसके अलावा Uganda, Ghana और Rwanda से आने वाले यात्रियों के भी प्रवेश प्रक्रिया को अपडेट किया गया है।
इसके अलावा यात्रियों को मान्यता प्राप्त लैब से प्राप्त 48 घंटे के अंदर किया गया negative Covid-19 test लेकर आना होगा। प्रवेश के बाद पीसीआर टेस्ट कराना होगा और सभी एहतियाती नियमों का पालन करना होगा।