एक नजर पूरी खबर
- यूक्रेन का IL-76 विमान पहुंचा नागपुर
- शाही अंदाज में शारजाह पहुंचे 1200 बकरे
- 50 से 60 किलोग्राम का है हर एक बकरा
कोरोना के चलते डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से विदेशी उड़ानें बंद हैं। ऐसे में ‘वंदे भारत’ अभियान के तहत ही कुछ फ्लाइटें नागपुर पहुंची थीं, लेकिन यहां से कोई विदेश के लिए रवाना नहीं हुई। इस बीच नागपुर से पहली बार करीब 1200 बकरे शनिवार की रात स्पेशल फ्लाइट से शारजाह के लिए रवाना हुए। बता दे इनके लिए यूक्रेन का आईएल 76 विमान खासतौर पर नागपुर पहुंचा।
शाही अंदाज में IL-76 नागपुर पहुंचा
गौरतलब है कि नासिक से बुधवार की देर शाम ही ये बकरे नागपुर एयरपोर्ट पर लाए गए थे। यहां इनके खानपान और आराम का पूरा ख्याल रखा गया। इसके बाद गुरुवार की रात IL-76 नागपुर पहुंचा। विमान में भी शाही अंदाज में बकरों के खान-पान का पूरा ख्याल रखा गया।
राज्स्थान से लाए गए थे सभी बकरे
सूत्रों के अनुसार ये सभी बकरे राजस्थान से लाए गए हैं. इनमें सिरोही, सोजत और अजमेरा नस्ल के बकरे हैं। बकरीद के मौके पर इन्हें शारजाह भेजा जा रहा है। इनमें से हर एक बकरे का वजन 50 से 60 किलोग्राम तक है।GulfHindi.com