पेट्रोल डीजल की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है
January 1, 2023 यानी कि आज भारत में पेट्रोल डीजल की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली मे पेट्रोल ₹96.72 और डीजल ₹89.62 प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल ₹106.31 प्रति लीटर और diesel ₹94.27 प्रति लीटर है। वहीं कोलकाता की बात करें तो पेट्रोल ₹106.03 प्रति लीटर और diesel ₹92.76 प्रति लीटर है।
इन शहरों में इतनी है कीमत
वहीं Chennai में पेट्रोल की कीमत ₹102.63 प्रति लीटर है और डीजल की कीमत ₹94.24 प्रति लीटर है। Bengaluru, में पेट्रोल ₹101.94 प्रति लीटर और डीजल ₹87.89 प्रति लीटर है।
जानिए आपके राज्य में क्या है कीमत
अलग अलग राज्यों में फ्यूल की कीमत अलग अलग होती है। कीमतें Value Added Tax (VAT), freight costs, local taxes पर निर्भर करती हैं।