नया Apple iPhone 14 Plus खरीदने का मौका
नववर्ष के मौके पर कई ब्रांड्स समेत ई-कॉमर्स वेबसाइट ने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर भारी छूट की घोषणा कर दी है। ऐसे में अगर आप आईफोन लेने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। Apple iPhone 14 Plus पर दी जा रही छूट का लाभ उठाकर कम कीमत में इसे खरीद सकते हैं। इसपर पहले से ही ₹9,000 का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है।
कैसे मिलेगा छूट का ऑफर?
जानकारी के लिए बता दें कि Apple iPhone 14 Plus के 128GB वेरिएंट की कीमत ₹89,900 है और 256GB वेरिएंट की कीमत ₹99,900 है। लेकिन 128GB model पर ₹3,000 store discount मिल रहा है यानी कि इसे ₹81,900 में ही खरीदा जा सकता है। साथ में HDFC Bank cards पर ₹5,000 इंस्टेंट कैशबैक का भी लाभ मिल रहा है।
256GB model पर ₹4,000 store discount मिल रहा है यानी कि इसे ₹90,900 में ही खरीदा जा सकता है। साथ में HDFC Bank cards पर ₹5,000 इंस्टेंट कैशबैक का भी लाभ मिल रहा है। यह ऑफर अभी फिलहाल ऑफलाइन स्टोर पर मौजूद है।
क्या हैं फोन के फीचर्स?
अगर हम फोन के फीचर्स की बात करें तो iPhone 14 Plus में 6.7-inches display, sleek aerospace grade aluminium design, A15 Bionic chip और iOS 16 मौजूद है। साथ ही thermal performance, Super Retina XDR OLED screens सपोर्ट करता है। यह पांच कलर ऑप्शन में मौजूद है। iPhone 14 और iPhone 14 Plus दोनों Ceramic Shield front cover against common spills, water accidents और dust resistance प्रोटेक्टेड है।