राज्य सरकार के द्वारा Chief Minister’s disaster relief fund (CMDRF) से हादसे में पीड़ित लोगों के परिजनों के लिए रिलीफ फंड की घोषणा की गई है। CMDRF से सरकार ने इसके लिए Rs 30 लाख तय किया है जिसे पीड़ितों को दिया जाएगा। इसमें 30 लोग घायल भी हुए थे, सरकार के द्वारा प्रत्येक परिवार को 1 लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे।
कुवैत में Ahmadi Governorate के Mangaf इलाके में हुआ था हादसा
बताते चलें कि पिछले वर्ष जून में आग लगने के कारण इस हादसे में 49 लोगों की जान चली गई थी जिसमें बड़ी संख्या में मलयाली लोग भी शामिल थे। 6 मंजिला इमारत में भयंकर आग लगी थी। एक Egyptian security guard के क्वार्टर में शॉर्ट सर्किट हुआ था जिसके बाद पूरे बिल्डिंग में आग लग गई थी और लोगों की जान गई थी।
यह घटना सुबह में हुई थी जब अधिकतर कामगार दो रहे थे। कुछ लोग डर के मारे बिल्डिंग से कूद गए जिसके बाद उनकी जान चली गई। धुंआ के कारण दम घुटने से भी कई लोगों की जान चली गई थी।