Amul Lassi के पैकेट में फंगस?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें Amul Lassi के पैकेट में फंगस होने की बात कही जा रही है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है और कहा गया है कि एक्सपायरी डेट के पहले ही अमूल लस्सी में फंगस पड़ गया है।

क्या है सच्चाई?

इस वीडियो की प्रतिक्रिया में कंपनी में जानकारी देते हुए कहा है कि यह लोगों को भ्रमित करने वाला वीडियो है। वीडियो मनगढ़ंत है। कंपनी ने कहा है कि पैकेट पूरी तरह से डैमेज है। इसमें जिसमें तरल रिसाव दिखाई दे रहा है।

Amul ने अपने ट्वीट में कहा गया, “This is for your kind information that a fake message is being forwarded on WhatsApp and social media platforms regarding the inferior quality of Amul Lassi. The creator of the video has not contacted us for clarification, nor has the location been disclosed.”

इस तरह की वीडियो पर यकीन ना करने की सलाह

बताते चलें कि इस तरह की वीडियो पर यकीन ना करने की सलाह दी गई है और कहा गया है कि हम ग्राहकों को भ्रमित करने के लिए वायरल किया जा रहा है। इस वीडियो की वजह से ग्राहकों में गलत संदेश फैल रहा है।

6 Years of experience in journalism. Satyam holds journalism degree from patna J.D Women College. Satyam has been a sound voice for expats of India in mid-east and world. Associated with Gulfhindi.com since 2020. Can be reached at [email protected] with Subject line "Reach Satyam kumari."

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.