कुछ जरूरी नियमों का करना चाहिए पालन
हज तीर्थ यात्रियों को सऊदी में प्रवेश करनेऔर उससे पहले कुछ जरूरी नियमों का पालन करना होगा। सऊदी हज और उमराह मंत्रालय ने बताया है कि सऊदी आने वाले तीर्थयात्रियों को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि उन्हें यात्रा के समय किसी तरह की परेशानी ना हो।
लगेज किस तरह का है?
सबसे पहले तो इस बात का ध्यान रखें कि जो लगेज आप अपने साथ लेकर जा रहे हैं वह अधिकारियों के द्वारा तय किए गए मानकों पर सही उतरता है। आपके बैग के आकार समेत उसके वजन का ध्यान रखना होगा।
इसके अलावा भी ध्यान रखे कि plastic bags, water bottles, liquid materials, और बंधे हुए बैग ले जाने पर पाबंदी है। कपड़े में लपेटा बैग भी नहीं ले जा सकता है।
अपना सारा कागजात रखें व्यवस्थित
इसके साथ ही आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि यात्रा के दौरान इस्तेमाल में आने वाले सभी कागजात एक जगह व्यवस्थित हो। इससे आपकी यात्रा प्रक्रिया शुरू होगी और चेकिंग के दौरान तुरंत कागजात प्रस्तुत करने में आसानी होगी। अगर डॉक्यूमेंट व्यवस्थित नहीं होंगे तो उन्हें ढूंढने में समय लगेगा और आपके मन में गुस्से की भावना पनप सकती है।
वहीं एक जगह सारे डॉक्यूमेंट को रखने का यह भी फायदा है कि उनके छूटने या गुम होने की संभावना कम हो जाती है।
जो सामान साथ में लेकर जा रही है उसकी कीमत का ख्याल रखें
दरअसल अधिकारियों के द्वारा यह निर्देश दिया गया है कि अगर कोई यात्री अपने साथ SR60,000 का सामान या रकम लाता है, अब चाहे वो जिस भी रूप में हो तो उसे इस बात की जानकारी अधिकारियों को देनी होगी।