यात्रा को लेकर एक नई जानकारी दी गई
सऊदी General Authority of Civil Aviation (GACA) ने यात्रा को लेकर एक नई जानकारी दी है। सभी एयर लाइन के लिए सर्कुलर जारी किया गया है। सर्कुलर में प्रवासियों के immune status को वेरिफाई करने के लिए जरूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी है।
प्रवेश नियमों में बदलाव के लिए सभी एयरपोर्ट को निर्देश जारी कर दिया गया है
वहीं GACA ने चेतावनी दी है कि सर्कुलर में दिए गए निर्देश का पालन करना होगा। जो भी निर्देश का पालन नहीं करेगा उसको सख्त सजा दी जाएगी। प्रवेश नियमों में बदलाव के लिए सभी एयरपोर्ट को निर्देश जारी कर दिया गया है।
इसके लिए दो तरीकों की जानकारी दी गई है
बताते चलें कि इसके लिए दो तरीकों की जानकारी दी गई है। पहला “Tawakkalna” application के जरिए प्रवासी का स्टेटस जांच किया जा सकता है या the “Qudoom” online platform पर अपना रिपोर्ट सबमिट करके।