सारे खर्च स्टेट के द्वारा उठाए जाएंगे
The General Authority of Civil Aviation (GACA) ने यात्रियों के quarantine को लेकर एक अहम बयान दिया है।
मंत्रालय का कहना है कि सऊदी में प्रवेश के बाद quarantine के दौरान जिन भी residents और GCC citizens का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आता है और उन्हें होस्पिलाइज्ड करने की जरूरत पड़ती है तो यह सारे खर्च स्टेट के द्वारा उठाए जाएंगे।
visitor visa पर होंगे उनका खर्च insurance company के द्वारा उठाया जाएगा
वहीं जो लोग visitor visa पर होंगे उनका खर्च insurance company के द्वारा उठाया जाएगा। सोमवार को गाइडलाइन जारी कर मंत्रालय ने बताया कि जो भी यात्री प्रवेश के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उन्हें 10 से 14 दिन तक quarantine में रहना होगा।
वैक्सीन लिया है या नहीं यह सुनिश्चित करना एयर लाइन की जिम्मेदारी
वही सऊदी में जाने वाले यात्रियों के पास मेडिकल इंश्योरेंस भी होना चाहिए। यात्रियों ने वैक्सीन लिया है या नहीं यह सुनिश्चित करना यह एयर लाइन की जिम्मेदारी होगी।