GCC देशों में आवागमन के लिए यात्रियों के लिए यात्रा प्रक्रिया आसान बनाने के लिए यूनिफाइड वीजा लॉन्च करने की बात कही गई थी। इस unified visa initiative की मदद से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलने वाली है। इस वीजा को वर्ष 2023 में अप्रूव किया गया था।
अभी फिलहाल जारी है शोध
बताते चलें कि ऐसा माना जा रहा था कि इस वीजा को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा लेकिन अभी फिलहाल इसमें देरी की संभावन है। इसपर अभी शोध जारी है। आने वाले सालों में इसे लागू करने की बात कही गई है।
वहीं unified GCC visa अभी फिलहाल रिसर्च फेज में ही है। शूरा काउंसिल के सेशन के दौरान Salim bin Mohammed Al Mahrouqi के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है।
इस वीजा का कार्य यूरोप के Schengen सिस्टम की तरह की होगा जिससे ट्रैवल प्रक्रिया को आसान किया जा सकेगा और जीसीसी देशों में यात्री ट्रैवल कर सकेंगे। अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को इससे बड़ी राहत मिलेगी और आर्थिक सहयोग में भी बढ़ोतरी होगी। सुरक्षा, डाटा शेयरिंग और इमीग्रेशन कंट्रोल से संबंधित पहलुओं पर अभी शोध किया जा रहा है।