ग्राहकों को मिलेगा 90 फ़ीसदी तक की छूट का लाभ

दुबई में हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, दुबई में सबसे बड़े शॉपिंग वीकेंड की घोषणा की गई है। तीन दिवसीय यह सेल 3 Day Super Sale (3DSS) ग्राहकों के लिए 26 मई से लेकर 28 मई तक चलाया जाएगा। इसमें ग्राहकों को 90 फ़ीसदी तक की छूट का लाभ मिल सकता है।

बताते चलें कि Dubai Festivals and Retail Establishment (DFRE) के द्वारा आयोजित यह सीजनल शॉपिंग इवेंट में आपको इलेक्ट्रॉनिक्स, ब्यूटी, फैशन, फर्नीचर समेत कई तरह के प्रोडक्ट्स पर भारी छूट मिलने वाली है।

इन स्थानों पर उठा सकते हैं छूट का लाभ

Mall of the Emirates, City Centre Mirdif, City Centre Deira, City Centre Me’aisem & City Centre Al Shindagha, Dubai Festival City Mall, Dubai Festival Plaza, Nakheel Mall, Ibn Battuta, Circle Mall, Mercato, Town Center, The Beach, Bluewaters, City Walk समेत कई मॉल से इस छूट का लाभ उठा सकते हैं।

इन ब्रांड्स के प्रोडक्ट पर मिल रही है छूट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार KIKO Milano, Sephora, Bath & Body Works, Ikea, Jashanmal, Marks & Spencer, Lacoste, Better Life, Sharaf DG, Aldo and Al Jaber Optical समेत कई तरह के ब्रांड्स पर ग्राहकों को छूट मिलने वाली है।

 

6 Years of experience in journalism. Satyam holds journalism degree from patna J.D Women College. Satyam has been a sound voice for expats of India in mid-east and world. Associated with Gulfhindi.com since 2020. Can be reached at hello@gulfhindi.com with Subject line "Reach Satyam kumari."

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.