Suzlon share jump 11%. भारत की रिन्यूएबल एनर्जी सलूशन बनाने वाली कंपनी सुजलॉन के शेयर आज एकाएक से 11% उछल गए. कंपनी को Serentica Renewables के तरफ से 204 मेगा वाट क्षमता वाले पावर ग्रिड बनाने का ऑर्डर मिला है.
इस आर्डर के कंफर्मेशन के साथ ही सुजलॉन के शेयर में देहात आशा तेजी देखी गई और देखते ही देखते कंपनी कैसे यार आज 9.2 रुपए तक पहुंच गए. कंपनी के 52 सप्ताह के परफॉर्मेंस की बात करें तो निचला स्तर 5.42 रुपए है तो वही ऊपरी स्तर 12.15 रुपए है.
साबित हो चुका है मल्टीबैगर
पिछले 1 महीने में इस कंपनी के शेयर ने 15% का रिटर्न दिया है. हालांकि साल 2023 की बात करें तो इसने अपने निवेशकों को 14% का नुकसान पहुंचाया है.
कोविड-19 में इस कंपनी के शेयर के भाव महज 1.7 रुपए तक पहुंच गए थे. 2020 में खरीदे हुए शेयर आज कम से कम 6 गुने भाव तक रिटर्न मुहैया करा चुके हैं.
सबसे खास बात यह है कि इस कंपनी की रैंकिंग दुनिया के सबसे बड़े पवन चक्की टरबाइन बनाने वाले कंपनियों में है. पांचवें स्थान पर यह कंपनी ग्लोबल लेवल पर भारत को रिप्रेजेंट करती है.
विशेषज्ञों का मानना है कि कंपनी के शेयर काफी कम भाव में उपलब्ध है और इसे खरीदने में लंबे समय का फायदा हो सकता है.