दुबई में रहने वाले निवासी जिनके पास दूसरे देश का ड्राइविंग लाइसेंस है वो अब आसानी से यूएई में अपना ड्राइविंग लाइसेंस बदलवा सकते हैं। उन्हें अपना ड्राइविंग लाइसेंस बदलवाने के लिए न तो ड्राइविंग क्लास लेनी होगी और न ही टेस्ट देना पड़ेगा। यह सुविधा रोड्स एंड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (RTA) द्वारा दी जाती है।
इसके लिए आवेदन करने वाले की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। उसके पास वैध एमिरेट्स आईडी होनी चाहिए और उसके देश का ड्राइविंग लाइसेंस अभी भी वैध होना चाहिए। आपको बता दें कि 20 से ज्यादा देशों के लाइसेंस को यूएई लाइसेंस में बदला जा सकता है, जिनमें यूके, यूरोपीय यूनियन (EU) के ज्यादातर देश, तुर्की, जापान, दक्षिण कोरिया और अमेरिका शामिल हैं।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
-
वैध एमिरेट्स आईडी
-
इलेक्ट्रॉनिक आई टेस्ट का रिजल्ट
-
अपने देश का मूल ड्राइविंग लाइसेंस (स्वीकृत देश का होना चाहिए)
जानिए कितनी है फीस
-
Dh200 – फाइल खोलने की फीस
-
Dh600 – लाइसेंस जारी करने की फीस
-
Dh50 – हैंडबुक मैनुअल
-
Dh140–Dh180 – आई टेस्ट (अधिकृत केंद्रों पर)
-
Dh20 – नॉलेज और इनोवेशन फीस
कैसे करें आवेदन
यूएई का ड्राइविंग लाइसेंस लेने के लिए आप RTA की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या फिर कस्टमर हैप्पीनेस सेंटर (Umm Ramool, Al Manarah, Al Twar, Deira, Al Barsha, Al Kifaf) या RTA से मान्यता प्राप्त ड्राइविंग संस्थानों में जाकर भी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
कितनी है लाइसेंस की वैलिडिटी
-
21 साल से कम उम्र वालों के लिए 1 साल
-
21 साल या उससे अधिक उम्र वालों के लिए 2 साल
लाइसेंस बदलवाने के लिए योग्य देशों में यूके, फ्रांस, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड्स, स्पेन, तुर्की, अमेरिका, जापान, दक्षिण अफ्रीका और अन्य देश शामिल हैं। ज्यादा जानकारी के लिए पूरी सूची RTA की वेबसाइट (rta.ae) पर देख सकते हैं।




