पढ़ाई के लिए घर से बाहर जाने को मजबूर होते हैं बच्चे
घर में फूलों की तरह पले बच्चे जब बड़े होकर पढ़ाई के लिए घर से बाहर जाने को मजबूर हो जाते हैं तो माता-पिता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। केवल माता-पिता को ही नहीं बल्कि बच्चों को भी उससे अधिक परेशानियां होती है क्योंकि अब उन्हें अपनी जिम्मेदारी खुद उठानी पड़ती है। खाना-पीना और कपड़े धोने- प्रेस करने से लेकर बाहर तक के सारे काम का जिम्मा उनके सिर पर आ जाता है। इसी से संबंधित न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट सामने आई है जो लोगों को काफी अजीबो गरीब और चौंकाने वाली लग रही है।
रेंट पर पाएं मम्मी
यूनाइटेड स्टेट्स में कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए रेंट अ मॉम की सेवा चला रहा है। यानी कि अगर आप घर से बाहर खुद को संभाल नहीं पा रहे हैं और आपको मम्मी की जरूरत है तो आप रेंट पर मम्मी ले सकते हैं।
इसके लिए बच्चों को सर्विस का चार्ज $10,000 यानि भारतीय मुद्रा में 8 लाख 23 हज़ार रुपये प्रति एकेडमिक सेशन के हिसाब से देना होता है। जो भी औरत बच्चों की रेंट वाली मां बनती हैं वह बच्चों का ख्याल बिलकुल अपनी मां की तरह रखती हैं। यह मम्मी कपड़े धोने, खाना बनाने से लेकर हर तरह का काम बच्चों के लिए करती हैं। इसके अलावा बच्चों को सही गाइडेंस भी देती हैं।