ब्लू कॉलर वर्कर्स के लिए की गई ईनाम की घोषणा
दुबई में ब्लू कॉलर वर्कर्स के लिए ईनाम की घोषणा की है। ब्लू कलर वर्कर्स के लिए General Directorate of Residency and Foreign Affairs (GDRFA) festival की घोषणा की गई है जिसमें उन्हें Air tickets, three new sedan cars, 150 smartphones, 300 gold coins, सहित डिस्काउंट कार्ड प्रदान किए जाएंगे।
दुबई क्राउन प्रिंस Sheikh Hamdan bin Mohammed bin Rashid Al Maktoum के निर्देश के आधार पर इस फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान (GDRFA) के General Mohammed Ahmed Al Marri ने इस बात की जानकारी दी है कि यूएई में कामगारों का ख्याल रखा जाता है। देश के उत्थान में ब्लू कॉलर कामगारों का अहम योगदान है।
कब से शुरू किया जाएगा यह फेस्टीव ?
बताते चले कि यह फेस्टिवल 7 अप्रैल को शाम 4:00 बजे से शुरू किया जाएगा और 12 अप्रैल तक कामगार इसमें भाग ले सकते हैं। ‘We celebrate Eid together,’ स्लोगन के तहत यह कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। इसका आयोजन Jebel Ali, Al Quoz और Muhaisnah में किया जाएगा।