दुबई की एतिहाद एयरवेज ने कामगारों के लिए एक बेहतर सेवा प्रदान करने के साथ ही 15% फ्लाइट के टिकट के किराए के ऊपर में रियायत देने का फैसला किया है.
एतिहद एयरवेज ने यह भी कहा कि सारे कामगार जो फ्रंटलाइन रक्षक हैं उन्हें अबू धाबी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक डेडीकेटेड एयरपोर्ट चेकिंन पर रिसीव किया जाएगा.
इसके साथ ही उन्हें 15 किलो के ज्यादा भार वाले सामान की आवाजाही की सुविधा भी दी जाएगी यह 15 किलो का अतिरिक्त बैगेज एलाउंस मौजूदा लिमिट के ऊपर दिया जाएगा ताकि इन्हें किसी भी प्रकार का तकलीफ ना हो.
एतिहाद एविएशन ग्रुप के प्रमुख ने कहा कि इन फ्रंट लाइन हीरोज का हम पर इतना एहसान है जो इन लोगों ने संयुक्त अरब अमीरात की सेवा करते हुए दिया है अतः हमारा यह प्रयास महज एक छोटा सा कोशिश है इन्हें बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए.
इस पूरी प्रक्रिया में इन कामगारों को वरीयता दी जा रही है.
- हेल्थ सेक्टर से जुड़े हुए स्टाफ
- चिकित्सक
- नर्स
- फार्मासिस्ट
- सफाई कर्मी
- सैनिटाइजेशन करने वाले कर्मचारी
GulfHindi.com