भारत के हवाई यातायात कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस में रविवार को यह जानकारी दी कि उसने संयुक्त अरब अमीरात से भारत के लिए अपने सारे फ्लाइट को 31 दिसंबर तक के बुकिंग के लिए खोल दिया है.
आपको बताते चलें कि भारत के तरफ से चलाए जा रहे हैं वंदे भारत मिशन 25 अक्टूबर को खत्म हो जाएगा और यह इस मिशन का सातवां चरण खत्म होगा.
टिकट को एयरलाइन की वेबसाइट कॉल सेंटर या अधिकृत ट्रैवल एजेंट के माध्यम से बुक किया जा सकता है. इस महीने भारत कुल मिलाकर 270 रिपेट्रिएशन फ्लाइट संयुक्त अरब अमीरात से दे रहा है वहीं भारत से संयुक्त अरब अमीरात आने के लिए 269 फ्लाइट की सूचना जारी की गई. यह सारे फ्लाइट 1 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के बीच में संचालित होने वाले फ्लाइट है.
भारत से कुछ अरब देशों में सीधा आने पर रोक लगा दिया गया है जिस के लिहाज से हजारों भारतीयों कामगार अब उन अरब देशों की यात्रा संयुक्त अरब अमीरात के जरिए कर रहे हैं वह पहले संयुक्त अरब अमीरात आ रहे हैं फिर संयुक्त अरब अमीरात से अन्य अरब देशों के लिए उड़ान भर रहे हैं.GulfHindi.com