दुबई में General Directorate of Residency and Foreigners Affairs (GDRFA) के द्वारा “We Are Here For You” awareness campaign लॉन्च किया गया है। इस जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है ताकि ग्लोबल विलेज में आने वाले लोगों को सेवाओं के बारे में बताया जा सके।
कब से कब तक चलेगा यह अभियान?
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है यह अभियान 8 जनवरी से लेकर 8 फरवरी 2025 तक चलने वाला है। इसका आयोजन Global Village में किया जायेगा। इसका आयोजन मेन थिएटर के पास शाम 4:00 बजे से किया जाएगा। Global Village के विजीटर्स को यह मौका मिलेगा कि वो इस यूजर फ्रेंडली प्लेटफार्म का आसानी से इस्तेमाल कर सके।
यह बताया गया है कि लोगों के सवालों का संतोष पूर्ण जवाब देने के लिए एक डेडीकेटेड टीम बनाया गया है। दरअसल इस प्रोग्राम के जरिए रेजिडेंस और विजेटेड के बीच कम्युनिकेशन प्रक्रिया को आसान और बेहतर बनाने की कोशिश हो रही है। इस दौरान यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसका ख्याल रखा जा रहा है।