Goa आ रही फ्लाइट में बम की सूचना
गोवा आ रही विमान में बम होने के अफवाह के कारण डाइवर्ट कर दिया गया है। शनिवार को उज्बेकिस्तान की ओर मोड़ दिया गया है। फ्लाईट रूस की राजधानी मॉस्को से 200 से अधिक यात्रियों को लेकर गोवा आ रही थी। फ्लाईट सुबह सवा चार बजे दक्षिण गोवा के डाबोलिम हवाईअड्डे पर लैंड करने वाली थी।
कुल 238 यात्री सवार थे विमान में
बताते चलें कि 12:30 बजे एक ईमेल मिला जिसमें विमान में बम होने की जानकारी मिली जिसके बाद फ्लाइट को Uzbekistan डाइवर्ट करा दिया गया। इस विमान में 238 यात्री सवार थे जिसमे 2 नवजात और 7 क्रू मेंबर्स शामिल थे।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
Azur Air की विमान में इस तरह की धमकी दी गई थी। बाद में तुरंत इस विमान को उज्बेकिस्तान की तरफ मोड़ दिया गया। पहले भी इस तरह की धमकी मिल चुकी है। जिसके बाद उस विमान की गुजरात के जामनगर हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी।