अगर आप भी अगले महीने फरवरी में वेलेंटाइन डे मनाने के लिए विदेश जाने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC) आपके लिए बजट में विदेश जाने के लिए टूर पैकेज लेकर आया हुआ है। आप 14 फरवरी वेलेंटाइन के आसपास विदेश घूमने का प्लान कर रहे हैं तो उसके लिए अभी से बुकिंग करा सकते हैं। आईआरसीटीसी बैंकॉक और पटाया घूमने के लिए इंटरनेशनल हॉलिडे ट्रिप ऑफर कर रहा है।
6 दिन का है बैंकॉक घूमने का टूर पैकेज
IRCTC थाईलैंड का 5 रात और 6 दिन का टूर पैकेज लेकर आया है। 6 दिन के टूर पैकेज में थाइलैंड (Thailand) का बैंकॉक (Bangkok) और पटाया (Pattaya) घूम पाएंगे। बैंकॉक की मार्केट में शॉपिंग कर सकते हैं। समुद्रा किनारे खेल सकते हैं। यहां के लोकल ऑटो टूक-टूक की सवारी कर सकते हैं। आप इन जगहों पर अकेले, परिवार या दोस्तों के साथ घूम सकते हैं।
यहां से शुरू होगा टूर पैकेज
IRCTC वेलेंटाइन स्पेशल टूर पैकेज (Thailand Valentine’s Specail Tour Package) के नाम से टूर पैकेज ऑफर कर रहा है। यह टूर पैकेज 11 फरवरी 2023 से कोलकाता से शुरू होगा। आपको कोलकाता से थाइलैंड (Kolkata to Thailand) तक की फ्लाइट टिकट मिलेगी।
यह खर्च करना होगा ख़ुद ही
कोलकाता से बैंकॉक आने-जाने की इकोनॉमी क्लास की हवाई टिकट मिलेगी। टूर पैकेज में फ्लाइट, होटल और फूड का खर्च आदि शामिल है। आपको अपना पर्सनल खर्च जैसे शॉपिंग, वाइन, फोन कॉल आदि का खर्च स्वयं उठाना होगा। इस टूर पैकेज में लोकल घूमने के लिए बस की सर्विस मिलेगी। साथ ही टूरिस्ट गाइड की सुविधा भी मिलेगी।
आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अनुसार अगर एक व्यक्ति सफर करेगा तो एक आपको 54,364 रुपये देने होंगे। 2 व्यक्ति के लिए 48,300 रुपये एक व्यक्ति के लिए देने होंगे। अगर 3 लोगों के लिए टूर पैकेज लेते हैं तो हर एक व्यक्ति के लिए 48300 रुपये देने होंगे। अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट https://irctctourism.com/ पर विजिट कर सकते हैं।