सोने के भाव में आज फिर आई धमाकेदार तेजी, जानिए लेटेस्ट भाव
Lates Gold Rates: सोने की कीमतें पिछले कुछ महीनों में लगातार बढ़ती जा रही है जहां यह सिलसिला दिसंबर के महीने में टूटता हुआ दिख रहा था लेकिन आज दोपहर सोने का भाव दूसरी बार सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचा है । सोने का भाव आज MCX पर 54374 पहुंच चुका है जो इस साल का दूसरा सबसे सर्वाधिक है इससे पहले 14 दिसंबर को सोने के भाव में लगातार तेजी आई थी लेकिन अगले ही दिन गिरावट के बाद सोना 54046 के भाव पर आ गया था । ऐसे में जिन लोगों ने गिरावट के दौरान सोने की खरीदारी की थी अब उनको सर्वश्रेष्ठ प्रॉफिट मिलेगा जहां सोना निवेशकों को पिछले कुछ सालों से लगातार अच्छे रिटर्न से देखने को मिल रहे हैं ।
पहले खरीदा होगा सोना तो हो जाएगी बल्ले
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोने के भाव दिसंबर महीने के पश्चात सर्वाधिक स्तर पर रहेंगे जहां गिरावट के दौरान जिन लोगों ने सोना खरीद लिया था उनका अच्छा खासा फायदा हो जाएगा । सोना आज इस महीने के दूसरे सर्वाधिक स्तर 54,374 रुपए प्रति 10 ग्राम पर हैं वहीं सराफा बाजार में भी सोने के भाव में लगातार तेजी के साथ आज 24 कैरेट सोने का भाव 54,126 हो गया है ।
14 दिसंबर को पहुंचा सर्वाधिक स्तर पर
इससे पहले सोने के भाव 14 दिसंबर को इस साल के सर्वाधिक स्तर पर थे जहां भारी चढ़ाव के साथ सोने का भाव 54462 रुपए प्रति 10 ग्राम आका गया था । ऐसे में सलाहकारों ने पहले ही हल्की सी गिरावट के बाद सोने के भाव में चढ़ाव की आशंका दर्शा दी थी जिसके चलते गिरावट के समय सोने की खरीदारी करने वालों को बंपर फायदा मिला होगा ।