अब एटीएम से निकलेगा सोना
आपने एटीएम से पैसे निकलते देखा होगा लेकिन क्या आपने सोचा है कि ऑटोमेटेड टेलर मशीन यानी एटीएम (ATM) से सोना भी निकल सकता है। अब भारत में ऐसी सुविधा शुरू कर दी गई है जिसकी मदद से ग्राहक एटीएम से अपने पैसों के साथ साथ सोना भी निकाल पाएंगे। इस एटीएम से सोने के सिक्के निकाले जा सकेंगे।
कहां है स्थित, कैसे करता है काम
बताते चलें कि तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में पहला रियल टाइम गोल्ड एटीएम लगाया गया है। हैदराबाद की गोल्डसिक्का (Goldsikka Pvt Ltd) कंपनी ने ओपनक्यूब टेक्नोलॉजीज (Opencube Technologies) के आधार पर इस एटीएम से ग्राहक अपने सोने के सिक्के निकाल पाएंगे। अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड इस एटीएम से 24 घंटे सोना निकाला जा सकता है।
कितना निकाल सकते हैं सोने का सिक्का
अगर कोई ग्राहक सोना खरीदना चाहता है तो वह इस एटीएम से 0.5 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक सोना का सिक्का खरीद सकता है। आने वाले सालों में भारत के 3 हजार अन्य स्थानों पर भी गोल्ड एटीएम खोले जाएंगे।
दुबई में ऐसे एटीएम हैं जिसमें से सोने के सिक्के निकलते हैं।
दुबई की 8 बातें जाने से पहले ज़रूर जाने. पानी से भी सस्ता मिलता हैं यहाँ कोल्डड्रिंक और ATM से मिलता हैं सोना