खाड़ी देश से सोने के तस्करी की कोशिश
खाड़ी देशों में भारत में तस्करी की कोशिश आम बात है। ऐसे कितने ही मामले सामने आते हैं जिसमें खाड़ी देशों से सोने की तस्करी की कोशिश की जाती है और भारत में उतरने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है। एक बार फिर से इसी तरह का मामला सामने आया है जिसमें करोड़ों का सोना बरामद किया गया है।
विमान के सिंक से निकला सोना
मेरी जानकारी के अनुसार इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों ने दुबई से आ रही एक विमान में भारी मात्रा में सोना बरामद किया है। दुबई से लौटी विमान में 4 Gold Bars बरामद किए गए हैं। हैरानी की बात यह है कि यह सोना विमान के सिंक के अंदर से बरामद किया गया है।
करोड़ों का मिला सोना
बताते चलें कि ट्विटर से मिली जानकारी के अनुसार सोने का वजन 4 किलो है जिसकी कीमत Rs 1.96 Cr. है। इस मामले में जांच जारी है।
On the basis of inputs received, AirCustoms@IGIA rummaged an Dubai returned aircraft on completion of its domestic trips & recovered 4 Gold Bars hidden under the sink in aircraft's washroom (1/2) pic.twitter.com/StKVSgaYVf
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) March 5, 2023
The recovered Gold of wt. 4 kg, value Rs 1.96 Cr. has been seized. Further investigations are ongoing.(2/2) pic.twitter.com/Yxcjhumui2
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) March 5, 2023