सप्ताह में केवल 5 दिन काम
बैंक कर्मचारियों को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है। अब आपको काम पर सप्ताह में केवल 5 ही दिन जाना होगा। दरअसल, सप्ताह में केवल 5 ही दिन वाले मॉडल पर भारतीय बैंक संघ (IBA) और यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक एम्प्लॉइज के बीच बातचीत चल रही है। हालांकि इस के लिए कुछ शर्त भी रखी गई है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
बाकी दिन के कामकाजी घंटों में होगी बढ़ोतरी
बैंक में सप्ताह में केवल 5 ही दिन वाले मॉडल पर बातचीत हो रही है लेकिन यह भी कहा जा रहा है कि अगर ऐसा होता है तो बाकी दिन के कामकाजी घंटों में वृद्धि की जाएगी। इस समय अवधि 40 मिनट की होगी। बैंक यूनियन इसकी लंबे समय से मांग कर रहे हैं इस पर IBA और United Forum of Bank Employees के बीच सहमति भी है।
बताते चलें कि अभी फिलहाल बैंकों में दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी रहती है। लेकिन यह नियम अगर लागू होता है तो रोज बैंक कर्मचारियों को 40 मिनट अधिक काम करना होगा इसके बाद ही शनिवार और रविवार को छुट्टी मिलेगी। अगर इस मामले में बता बनती है तो लोगों को काफी राहत मिलेगी।