भारतीय शेयर बाजार में आज रिकॉर्ड उछाल के बाद सेंसेक्स और निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बनाया है. निफ्टी एक तरफ 19000 छूने को बेताब है तो वहीं सेंसेक्स ने भी अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर को छू लिया है. इन सबके बीच में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1.5% चढ़े हैं वही अदानी और भारतीय एयरटेल के साथ-साथ टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है.
सोना का रेट हुआ धड़ाम.
Gold Price की बात करें तो आज 0.5% के रिकॉर्ड के साथ सोना आज सस्ता हो गया है. 22 कैरेट सोने में ₹300 की गिरावट दर्ज की गई है. 24 कैरेट सोने के मूल्य में ₹320 की गिरावट दर्ज की गई है.
28 जून के कीमतों की बात करें तो 24 कैरेट सोना अब महज ₹59010 में उपलब्ध है वही इसकी कीमतें बेंगलुरु हैदराबाद और कोलकाता में 58960 पर आ चुकी हैं.
सामान्य तौर पर सबसे ज्यादा उपयोग होने वाले 22 कैरेट गोल्ड की कीमत अब ₹54050 पर आ चुकी है. इस बड़े गिरावट के साथ ही भारतीय बाजारों में सोने की चमक दोबारा से लौटेगी.
मोटे और ज्यादा भारी वस्तुओं बनवाने के लिए इस्तेमाल होने वाले 18 कैरेट सोने की कीमतों में भी अच्छी गिरावट दर्ज की गई है और आज 28 जून को 10 ग्राम 18 कैरेट गोल्ड के कीमत ₹45410 औसतन है जोकि 20 जून को 46190₹ पर था.