हज सीजन के दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बदला गया नियम
सऊदी में हज तीर्थ यात्रियों को लेकर अपडेट जारी किया गया है। सऊदी के Transport General Authority (TGA) ने घोषणा की है कि हज सीजन के दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल की अनुमति चुनिंदा लोगों को ही होगी।
ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने इस बात की जानकारी दी है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर का इस्तेमाल केवल सरकारी कर्मचारी और परमिट होल्डर्स ही कर सकेंगे। इसकी मदद से मक्का और मदीना में हज यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।
चुनिंदा लोगों को ही इलेक्ट्रिक स्कूटर इस्तेमाल करने की अनुमति
कहा गया है कि Transportation General Authority and Public Security ने यह फैसला लिया है कि सरकारी कर्मचारियों को ही इलेक्ट्रिक स्कूटर के इस्तेमाल की अनुमति होगी। इसके अलावा इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल वह लोग इस्तेमाल कर पाएंगे जिनके पास परमिट है। इलेक्ट्रिक स्कूटर के इस्तेमाल के लिए अधिकारियों से परमिट लेनी होगी।