सोने की तस्करी की कोशिश
कई लोग सोने की तस्करी की कोशिश करते हैं और इसके लिए अलग-अलग उपाय अपनाते हैं। बेंगलुरु एयरपोर्ट पर इसी तरह की घटना सामने आई है जो हैरान करने वाली है। आरोपी ने इतने सारे तरीके से सुनने को छुपा रखा था अंदाजा लगाना मुश्किल था। IndiGo की विमान Bangkok और Bengaluru के बीच आवागमन की सुविधा दे रही थी, इसी विमान से बेंगलुरु एयरपोर्ट पर उतरे एक यात्री को गिरफ्तार किया गया है।
कैसे पकड़ा गया आरोपी?
उसपर शक होने की वजह से कस्टम अधिकारियों ने जब उससे पूछा कि वह क्यों यात्रा कर रहा है तो उसने बताया कि मेडिकल प्रॉब्लम के कारण उसे यह यात्रा करनी पड़ रही है। वह Indigo flight 6E 76 में यात्रा कर रहा था।
जब उससे मेडिकल के कागजात मांगे गए तो वह इस बात की पुष्टि नहीं कर पाया कि वह वाकई में मेडिकल पर्पस से यात्रा कर रहा है। इसके बाद उसकी तलाशी शुरू कर दी गई और उसके चप्पल में सोने का बिस्कुट पाया गया है।
Central Board of Indirect Taxes and Customs (CBIC) के अनुसार सोने का वजन 1.2 kg है जिसकी कीमत ₹69 lakhs है।