विमान का टाइम अवश्य करें जांच
संयुक्त अरब अमीरात और भारत के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। दरअसल, summer schedule में 26 मार्च से कई विमानों की टाइमिंग में बदलाव होने वाला है। ऐसे में सभी को सावधानी से यात्रा की सलाह दी गई है। ट्रैवल एजेंट ने भी कहा है कि अपने विमान के प्रस्थान का टाइम अवश्य जांच लें।
बताते चलें कि एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रस्थान के टाइमिंग में बदलाव किए गए हैं जिसका पता यात्रियों को होना चाहिए। इस दौरान विमान के प्रस्थान टाइमिंग में बदलाव लागू है जो कि अक्टूबर तक लागू होगा।
यात्रियों को भेजा जा रहा है अलर्ट
जिन यात्रियों ने टिकट के लिए बुकिंग कर ली है उन्हें इससे संबंधित एसएमएस और ईमेल भेजा जा रहा है ताकि उन्हें बताया जा सके कि प्रस्थान की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। ट्रैवल एजेंसियों के पोर्टल पर नई टाइमिंग अपडेट भी कर दिया गया है।
कुछ विमानों को स्थगित किया गया है तो कुछ विमानों की टाइमिंग में अपडेट किया गया है। ऐसे में यात्रियों को अपने फ्लाइट की टाइमिंग जरूर जान लेना चाहिए वरना परेशानी हो सकती है।