बरामद किया गया सोना
मंगलवार को Cochin International Airport Limited (CIAL) पर 2 यात्रियों को भारी मात्रा में सोने के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास 3.63 kg सोना बरामद किया गया है। इसकी कीमत Rs 2.10 crore रुपए है। सारा सोना दो अलग-अलग मामलों में बरामद किया गया है।
यह सारी गिरफ्तारी 6 घंटे के अंदर ही की गई
बताते चलें कि इन दो मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी 6 घंटे के अंदर ही की गई। पहले मामले में AIU अधिकारियों ने Malappuram के Muhammad Ashraf से Foreign Origin Gold (Compound) का 1812.11g बरामद किया था। आरोपी दुबई से Air India flight से आया था। वह करीब 8.30pm में उतरा था।
Directorate of Revenue Intelligence (DRI) के ग्रीन चैनल पर पकड़ा गया
आरोपी को DRI के द्वारा ग्रीन चैनल के पास पकड़ा गया। इसके बाद आरोपी के शरीर से 1157.32g सोना बरामद किया गया है। आरोपी के अंडरवियर से भी 654.79gms सोना बरामद किया गया है।
वहीं दूसरे मामले में Foreign Origin Gold (Compound) ने 1817.93g सोना Malappuram के Muhammad Naceef के पास से बरामद किया है। आरोपी बुधवार को दुबई से Fly Dubai flight से 2.10am में आया था।