Golden License के लॉन्च की घोषणा
बहरीन में Golden License के लॉन्च की घोषणा की गई है। इसका फायदा वहां पर निवेश और बिजनेस की इच्छा रखने वाले लोगों को मिलेगा। इसके तहत बहरीन में बड़े स्तर पर इन्वेस्टमेंट किया जाएगा। Bahrain चाहता है कि अपने वित्तीय सुधारों के अंतर्गत अधिक से अधिक नौकरी के अवसर दिए जाएं और यही कारण है कि इस लाइसेंस की मदद से इन चुनौतियों को कम करने में मदद मिलेगी।
कौन से लोग Golden License के हो सकते हैं पात्र?
बताते चलें कि इसके तहत ऐसी कंपनियां जो बड़े स्तर पर इन्वेस्टमेंट और प्रोजेक्ट की प्लानिंग कर रही है जिन से बहरीन में करीब 500 से अधिक नौकरियों के अवसर निकल रहे हैं या फिर जो USD 50 million से अधिक का निवेश कर रहे हैं। केवल इन्हीं लोगों को गोल्डन लाइसेंस दिया जायेगा।
यह लाइसेंस बहरीन के कैबिनेट के द्वारा लागू किया गया है। बहरीन के Royal Highness Prince Salman bin Hamad Al Khalifa, Bahrain’s Crown Prince और Prime Minister की अध्यक्षता में तैयार किए गए इस लाइसेंस का मकसद बहरीन में लोकल और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों की इन्वेस्टमेंट को बढ़ाना है और लोकल स्तर पर नौकरियों के अवसर प्रदान करना है।