Delhi Airport पर सोने के साथ गिरफ्तार
Delhi Airport Customs अधिकारियों ने Muscat से भारी मात्रा में सोना लाने वाले आरोपी को हिरासत में ले लिया है। बता दें कि तय लिमिट से अधिक सामान लाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाती है। सोने के तस्करी पर पूरी तरह पाबंदी है।
आरोपी गिरफ्तार
जो भी ऐसा करने की कोशिश करता है उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाती है। इस मामले में भारतीय आरोपी ओमान के muscat से Spicejet Flight No. AI-974 से दिल्ली आया था।
जांच में आरोपी के पास 1810 gms सोने का पेस्ट और सोने के सिक्के बरामद किए गए हैं जिनकी कीमत Rs. 84.60 लाख है।
Delhi Airport Customs seized Gold weighing 1810 gms(smuggled in form of Gold Paste) & gold coins totally valued Rs. 84.60 Lakhs from a Indian national who had arrived by Spicejet Flight No. AI-974 from Muscat .The pax was arrested under Section 104 of the Customs Act, 1962. pic.twitter.com/5QNYuCeZla
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) July 16, 2022