भारी मात्रा में सोना किया बरामद
खाड़ी देशों से भारत में सोने की तस्करी की कोशिश की जाती है। हालांकि एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षा अधिकारी और नई तकनीक की मदद से बचना मुश्किल है लेकिन फिर भी इस तरह के मामले आए दिन सामने आते हैं। एक बार फिर से इसी तरह का मामला सामने आया है जिसमें हैदराबाद कस्टम अधिकारियों ने एक यात्री के पास भारी मात्रा में सोना बरामद किया है।
भारी मात्रा में सोना बरामद
Hyderabad कस्टम अधिकारियों ने खाड़ी देश आए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसके पास भारी मात्रा में सोना बरामद किया गया है। आरोपी के पास सोने के 12 बिस्किट बरामद किए गए हैं। इसके अलावा सोने के चेन भी बरामद किया गया है।
आरोपी मंगलवार को सुबह 8.45am में हैदराबाद से आया था। जब आरोपी की तलाशी ली गई तो अधिकारियों के होश उड़ गए। इसके पास 12 बिस्किट जो कि सोने के थे और चेन बरामद किया गया है। सोने का वजन 807.10gm है और उसकी कीमत Rs49,71,736 है। आरोपी ने सोना को टॉर्च लाइट में छुपा रखा था।