आए दिन सोने की तस्करी की होती है कोशिश
भारत में सोने की तस्करी के कई किस्से सामने आते हैं। एक बार फिर से इसी तरह की घटना सामने आई है। Indira Gandhi International airport पर आए दिन कई तस्करों को गिरफ्तार किया जाता है। सोना तस्कर अपने साथ अपने साथ भारी मात्रा में सोने की तस्करी की कोशिश करते हैं। उनके पास लाखों करोड़ों का सोना बरामद किया जाता है।
आईजीआई एयरपोर्ट पर 75 लाख रुपये मूल्य का सोना हुआ बरामद
बताते चलें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के आईजीआई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक बार फिर से सोने की तस्करी की कोशिश की गई है। आरोपी अंतरराष्ट्रीय दुकान से आया था जिसके पास 75 लाख रुपए का सोना बरामद किया गया है।
उसके पास इस मूल्य की तीन सोने की छड़ें बरामद की गई हैं। बड़े ही शातिर तरीके से वह सोना तस्करी की कोशिश कर रहा था। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
Delhi | Three gold bars worth approx Rs 75 lakh recovered from the toilet of an international flight at Indira Gandhi International (IGI) Airport. The gold, along with its packing material, has been seized under Section 110 of the Customs Act, 1962, and further investigation is… pic.twitter.com/m8q7TVrVD5
— ANI (@ANI) April 19, 2023