सोने की तस्करी के आरोप में दो लोगों की हुई गिरफ्तारी
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दो आरोपियों को सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों से कस्टम अधिकारियों को इस बात की जानकारी मिली थी कि दो प्राइवेट स्टाफ ही सोने की तस्करी की कोशिश कर रहे हैं।
दो प्राईवेट स्टाफ पर आरोप
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार दो अलग-अलग मामलों में तो प्राइवेट स्टाफ पर सोने की तस्करी का आरोप लगा है। आरोपियों के पास 4635 gms सोना बरामद किया गया है जिसकी कीमत Rs 2.42 Cr है।
दोनों के खिलाफ जारी है जांच
इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ जांच जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों आरोपियों के खिलाफ Customs Act के तहत शिकायत दर्ज कराई गई है। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
On the basis of specific input, AirCustoms@IGIA has seized 4635 gms Gold valued at Rs 2.42 Cr from 2 private ground staff in 2 separate cases. Both the staff have been arrested under Customs Act. pic.twitter.com/kT3CrtZFQE
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) June 20, 2023