सोना तस्करी के आरोप में किए गए गिरफ्तार
खाड़ी देशों से सोने की तस्करी की खबरें आम हैं। एक बार से इसी तरह की घटना सामने आई है जिसमें सोना तस्करी के मामले में तीन भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। खाड़ी देशों में बड़ी संख्या में भारतीय कामगार काम करते हैं।
वहां ऐसे भी कई कामगारों का पता चलता है जो वहां से सोना तस्करी की कोशिश करते हैं। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर ऐसा ही मामला सामने आया है।
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हुई गिरफ्तारी
एयरपोर्ट पर 6.5 kg gold बरामद किया गया है। इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि तीन अलग-अलग मामलों में तीन भारतीय प्रवासियों से 6.5 kg gold बरामद किया गया है।
तीनों आरोपी दुबई से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरे थे। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आदि की कार्यवाही के लिए भेज दिया गया है।
पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। एयरपोर्ट पर अधिकारी नई तकनीक से लैस रहते हैं, वहां से किसी भी आरोपी को बच निकलना आसान नहीं है।
AirCustoms@IGIA has seized 6.5 kg gold, valued at 3.29 Cr, in 3 separate cases brought by 3 Indian nationals coming from Dubai. All pax was arrested under Customs Act. pic.twitter.com/Bwszab5TDN
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) July 6, 2023