यात्रियों को किफायती कीमत में मिल रही है टिकट की सुविधा
IRCTC टूर पैकेज की मदद से कई स्थानों पर आप कम कीमत में यात्रा कर सकते हैं। एक बार फिर से आईआरसीटीसी की तरफ से यात्रियों के लिए टूर पैकेज की घोषणा की गई है। इस टूर पैकेज की मदद से यात्री सिक्किम घूम सकते हैं। वहां की खूबसूरत प्राकृतिक खूबसूरती का नज़ारा ले सकते हैं और जीवन की सार्थकता को समझ सकते हैं।
5 रातों और 6 दिनों के इस टूर में यात्रियों को सिक्किम घुमाया जायेगा। यात्रा की शुरुआत 9 जुलाई 2023 को बागडोगरा/न्यू जलपाईगुड़ी से होने वाली है। इस पैकेज में सिक्किम के दार्जिलिंग, गंगटोक और कालिंपोंग खूबसूरत स्थानों पर घूमने का मौका मिलेगा।
IRCTC ने ट्विटर के माध्यम से दी जानकारी, खाना पानी सब मिलेगा मुफ्त
आईआरसीटीसी ने ट्विटर के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है कि इस दौरान यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना होगा। यात्रियों के रहने खाने-पीने की सभी व्यवस्था आईआरसीटीसी की तरफ से की जाएगी।
कितना लगेगा खर्च?
इस ट्रिप के लिए डबल ऑक्यूपेंसी में प्रति व्यक्ति किराया 43,810 रुपये है। ट्रिपल ऑक्यूपेंसी में 32500 रुपए का किराया लगेगा। इसकी अधिक जानकारी के लिए https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=EHH121 पर क्लिक करें।