कस्टम अधिकारियों ने करोड़ों का सोना बरामद किया
IGI Airport पर फिर से कस्टम अधिकारियों ने करोड़ों का सोना बरामद किया है। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में 4 यात्रियों की गिरफ्तारी हुई है। आरोपियों के पास 8 किलो सोना बरामद किया गया है जिसकी कीमत 4 करोड़ रूपए है।
आरोपी मशीन में छुपाकर लाएं थे सोना
इसके अलावा एक और मामले में एयरपोर्ट पर सोने की बरामदगी की गई है। आरोपियों ने water jet spraying machine में सोना छुपाकर तस्करी की कोशिश की थी। कस्टम अधिकारियों ने सोना बरामद कर लिया है। इस मशीन से सोना सिलेंड्रिकल फॉर्म में बाहर निकला है।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
खाड़ी समेत कई देशों से भारत में सोने की तस्करी की कोशिश की जाती है। लेकिन एयरपोर्ट पर मौजूद चौकस अधिकारी और नई तकनीक से आरोपी बच नहीं पाते हैं। आएं दिन इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं।
Gold in cylinderical form was found concealed in machine parts pic.twitter.com/7jkbkS6QYK
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) January 4, 2023
दुबई से आने वाले जाने नया GOLD लिमिट, इस से ज़्यादा का सोना होगा ज़ब्त, नए नियम जानिए
https://gulfhindi.com/uae-gold-imports-limit-info/
In a major crackdown on gold smuggling, the @AirportGenCus has seized more than 8 kgs gold valued at Rs 4 crores approx. and arrested 4 passengers in past 24 hrs. at IGI Airport, Delhi. pic.twitter.com/4ebdVxxGNu
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) January 4, 2023