दुबई से आए व्यक्ति के पास मिला 583 ग्राम गोल्ड
दुबई से जयपुर एयरपोर्ट पर उतरने वाले एक यात्री को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए यात्री पर सोने की तस्करी का आरोप लगा है। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कस्टम अधिकारियों को सोने की तस्करी की जानकारी मिली थी जिसके बाद सभी अलर्ट होकर आरोपी की तलाश करने लगे।
आरोपी से जब इस बारे में पूछताछ की गई तो उसने साफ इंकार कर दिया। हालांकि शक के आधार पर पुलिस अधिकारियों ने उसकी जांच शुरू कर दी। आरोपी के पास लिक्विड फॉम में 583 ग्राम सोना बरामद किया गया है।
35 लाख रुपए है सोने की कीमत
पहले तो आरोपी ने अपने पास सोना होने से इनकार कर दिया। इसके बावजूद भी अधिकारी यात्री का बैग चेक करने लगे। आरोपी के बैग में रखे सभी सामान को निकालकर धीरे-धीरे चेकिंग की गई। इस दौरान आरोपी के बैग में एक टॉर्च मिली जिसमें 583 ग्राम सोना लिक्विड फॉर्म मे भरा हुआ था। मार्केट में सोने की कीमत 35 लाख रुपए है।
फिर से पूछताछ की गई जिसमें आरोपी ने अपनी गलती को स्वीकार किया। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया।