भारतीय यात्री के पास बरामद किया गया सोना
खाड़ी देशों से भारत में सोना तस्करी के मामले आम हैं। आए दिन ऐसे लोगों की गिरफ्तारी होती रहती है जो खाड़ी देशों से भारत में अवैध सोने की तस्करी की कोशिश करते हैं। एक बार फिर से इसी तरह का मामला सामने आया है। मंगलवार को एक भारतीय यात्री के पास भारी मात्रा में सोना बरामद किया गया है।
आरोपी दोहा से केरल आया था
इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को एक यात्री को गिरफ्तार किया गया था जिसके पास करीब 1 किलो सोना बरामद किया गया है। वह कतर के दोहा से भारत के केरल आया था। Kochi Airport पर कस्टम अधिकारियों के द्वारा MK Hakkeem नामक यात्री के पास 788.57 grams सोना बरामद किया गया है।
बरामद सोने की कीमत Rs3.8 million (QR170,000) है, जिसे उसने कैप्सूल के नाम पर छिपा रखा था। यह सारे कैप्सूल उसकी बॉडी के अंदर से बरामद किए गए हैं। यह इस तरह का पहला मामला नहीं है पहले भी कई लोग तस्करी की कोशिश कर चुके हैं।